एक आँगन धूप
कुछ ऐसी क्षणिकाएँ जो गीत तक नहीं पहुँचीं
मेरे अन्य ब्लॉग
Min bopæl - मेरा पता डैनिश में
Чайхана - चाय-गुमटी रूसी में
अभि-अनु सूचनाएँ
चोंच में आकाश
नवगीत की पाठशाला
शुक्रवार चौपाल
सोमवार, 30 नवंबर 2009
वैशाख के दरबार
*
ताड़ के डुलते चँवर
वैशाख के दरबार
सड़कें हो रही सूनी
कि जैसे
आ गया हो कोई तानाशाह
गुरुवार, 26 नवंबर 2009
चिरैया
1
फुरफुराती
दूब पर चुगती चिरैया
चहचहाती झुंड में
लुकती प्रगटती
छोड़ती जाती
सरस आह्लाद के पदचिह्न
झरती धूप
1
खिलखिलाते लुढ़कते दिन
बाड़ से- आँगन तलक
हँसकर लपकते रूप
झरती धूप
आकाशगंगा
हरहराकर
गिर रही आकाश गंगा
औ' प्रलय में घुल रहे अवसाद
नए मंदिर
ले रहे आकार
रचने को नया संसार
मरकत सा शहर
*
कोई
मरकत सा शहर
सुनसान है अब
चिमनियों में आग-
ना किलकारियाँ बारामदों में
ताल खाली
आसमां चुपचाप है अब
गुरुवार, 19 नवंबर 2009
रस्ता
1
कहीं तो
जाता होगा रस्ता
फूलों वाली छाँव से होकर
हर जंगल
वनवास नहीं होता होगा
आँधी
1
रेत की आँधी
समंदर का किनारा
तप रहा सूरज
औ'
नन्हा फूल
कुम्हलाता बेचारा
सन्नाटा
1
रात का खामोश कोना
द्रुम लताओं का घनापन
और सन्नाटा
गली में
कौन आता?
कौन आता?
मुँडेर पर गुलमोहर
1
--
फिर मुँडेरों पर झुकी
--
गुलमोहर की बाँह
--
फिर हँसी है छाँह
--
फिर हुई गुस्सा सभी पर धूप
--
क्या परवाह
एक आँगन धूप
1
--
एक आँगन धूप का
--
एक तितली रंग
--
एक भँवरा गूँजता दिनभर
--
एक खिड़की-
--
दूर जाती सी सड़क के साथ
--
जैसे गुनगुनाती आस
नई पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)