गुरुवार, 26 नवंबर 2009

चिरैया

1
फुरफुराती
दूब पर चुगती चिरैया
चहचहाती झुंड में
लुकती प्रगटती
छोड़ती जाती
सरस आह्लाद के पदचिह्न

2 टिप्‍पणियां: