शुक्रवार, 13 मई 2011

अम्मा पढ़ती है


काम काज में बचपन बीता
काम काज में गई जवानी
उम्र गए पर
फुरसत पाकर
अब देखो अम्मा पढ़ती है

2 टिप्‍पणियां: